बस यु ही दो मसले जिन्दगी भर हल ना हुये!!
ना नींद पुरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुये !!
ना नींद पुरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुये !!
"शिकायते तो बहुत है तुझसे अ जिन्दगी,,
पर चुप इसलिए हु कि, जो दिया तुने
वो भी बहुतों को नसीब नहीं होता "!
अजीब सौदागर है ये वक्त भी !!
जवानी का लालच देकर बचपन ले गया.....
वो भी बहुतों को नसीब नहीं होता "!
अजीब सौदागर है ये वक्त भी !!
जवानी का लालच देकर बचपन ले गया.....
अब अमीरी का लालच दे के जवानी ले जायेगा........
लोट आता हू वापस घर की तरफ...हर रोज
थका हारा
आज तक समझ नहीं आया की जीने के लिये
काम करता हूं या काम करने के लिये जिता हूं!
बचपन में सबसे अधिक बार पुछा गया सवाल
बड़े होकर क्या बनना है?
जवाब अब मिला है -फिर से बच्चा बनना है
थका हारा
आज तक समझ नहीं आया की जीने के लिये
काम करता हूं या काम करने के लिये जिता हूं!
बचपन में सबसे अधिक बार पुछा गया सवाल
बड़े होकर क्या बनना है?
जवाब अब मिला है -फिर से बच्चा बनना है
Comments
Post a Comment